कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरी में आर्या योजना के तहत दिनांक 30/8/2025 को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में धनौरी पीजी कॉलेज के विज्ञान स्नातक के 12 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) विजय कुमार ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ संदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, जंतु विज्ञान विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रियंका नेगी ने मधुमक्खी पालन पर विस्तृत व्याख्यान दिए, जिसमें छात्रों को मधुमक्खी पालन की बारीकियों और इसके महत्व के बारे में गहन जानकारी प्रदान की गई। इस व्याख्यान से छात्रों को मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं में बीएससी पंचम सेमेस्टर से प्राची देवी, आकांक्षा, अनु, काजल देवी, अभिषेक, रुचिता, सादिया, वर्षा रानी, रिया देवी, मोहनी कपूर, रिया, और अभिषेक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कृषि विज्ञान केंद्र, धनौरी के प्रभारी डॉ पुरुषोत्तम कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ नीलकांत और डॉ योगेंद्र पाल सैनी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकगण कृषि विज्ञान केंद्र, धनौरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
