कांवड़ मेला समाप्त होने के अगले दिन ही एच०आर०डी०ए० की टीम ने सफाई कार्य सम्पूर्ण करके कांवड़ पटरी को चमकाया

Spread the love

हरिद्वार: वी सी व सचिव के तत्वावधान में सभी अधिकारियों व सम्पूर्ण स्टाफ के साथ आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को गंगा जी के किनारे कांवड़ पटरी सैर करने वाली पूरी नहर पटरी को मायापुर हरिद्वार से सिंहद्वार से आगे गुरुकुल महाविद्यालय जवालापुर तक कर दिया पूरा साफ वो भी चंद घंटो में ।

इस पटरी पर कई कुंटल कूड़ा बिखरा हुआ था। कुल चार ग्रुप के माध्यम से बारह टीम बनाई गई । वी सी अंशुल सिंह की सूझबूझ से यह कार्य मात्र तीन घंटो में समाप्त हो गया ।

प्राधिकरण की टीम ने अपने कार्य दिवस के दिन सुबह का समय निकाल के अपनी मेहनत व स्वच्छता मिशन से सबको चौका दिया । पूरी नहर पटरी की सूरत ही बदल दी ।

टीम ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन में चार चांद लगा दिये है ।

सुबह की सैर करने वालो ने इस स्वच्छता अभियान की सरहाना के साथ साथ पूरी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ( एच आर डी ए ) टीम की काफी प्रशंसा की है ।

उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला समाप्त होने के अगले दिन ही सफाई कार्य सम्पूर्ण करके हरिद्वार की जनता का दिल खुश कर दिया है । सुबह शाम की सैर का जो आनंद, सुकून और शांति यहाँ मिलती है वो कहीं औऱ नही मिलती है ।

वहीं शहर की जनता ने एच आर डी ए की टीम के साथ साथ नगर निगम व श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों की भी प्रशंसा की है ।

एच आर डी ए में वी सी अंशुल सिंह ,सचिव मनीष कुमार द्वारा बनाई टीम में शामिल टी पी नौटियाल अधिशासी अभियंता, विनोद कुमार राव, सुरेश कुमार, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रशान्त सेमवाल, डी एस रावत , वर्षा, बृजेश उपाध्याय ,विपिन सिंह राणा, जसपाल, यशवंत सिंह, वन्दना, प्रभात सिंह, मनवर सिंह नेगी, सत्य कुमार, राजन थापा, पंकज कुमार, नीतू अरोड़ा, के पी सिंह, संदीप जोशी, महेश भटनागर, प्रवीण माथुर, वीरपाल चौहान, विमल भट्ट, शिवांकर, रुचि बडोनी, संजय चौहान, गोविंद सिंह, महादेव रावत, सुनीता डबराल, प्रखर अग्रवाल, नंदन सिंह नेगी, राम बाबू, अभिषेक यादव, प्रताप सिंह तोमर, राहुल बिरला, सोनिका पाल, दीपक लोधी, कमल कुमार, नीरज कुमार, मोहित खर्कवाल, कृतिका, रिया सैनी , रोहित वर्मा, ऋषभ शर्मा, , शबाना आजमी, अनन्त प्रसाद गैरोला, राजेन्द्र मिश्रा, रोहित कुमार वर्मा, संदीप सिंह, ऋषभ शर्मा, गोविंद शर्मा, विनय सक्सेना , हिमांशु पंत, प्रताप तोमर, पुष्पेंद्र कुमार, शुभम सैनी, अभिनव रावत, ममता शर्मा , नितिन डिमरी, सरिता प्रजापति, टीना धीमान, राघव राम, संजीव वर्मा, रघुवीर व संजय चौहान आदि ने पूर्ण सहयोग किया । वी सी व सचिव ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा है कि यह टीम आगे भी गतिशील रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *