हरिद्वार: जगजीतपुर कनखल के इलाके में जगह-जगह फायरिंग कर दहशत का माहोल बनाया वाले पिल्ला गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने 15 सितंबर को कनखल में तीन स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था। फायरिंग के मामले में मनोज कुमार पुत्र की शिकायत पर नामजद युवकों पर दुकान के बाहर से जान से मारने की नियत से 02 फायर करने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम में सम्मिलित सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देश दिये गये व टीम गठित की गई।
टीम द्वारा पूछताछ की गई तो सामने आया कि उक्त घटना पिल्ला गैंग के सदस्यों द्वारा की गई है जिनका लीडर/ संरक्षक भानु गैंग के सदस्यों को संरक्षण देकर जगह-जगह अपराधिक घटनाएं करता/ करवाता है और अपने व गैंग के सदस्यों की माननीय न्यायालय में पैरवी कर जमानत करने का काम भी देखता है।
गठित पुलिस टीम ने गैंग के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से होते हुए बैरागी कैंप को जाने वाले रास्ते पर नाजायज असलाह के साथ दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिनों पहले पिल्ला गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर देहरादून में भी आसिफ उर्फ बाबा पर सहारनपुर चौक देहरादून पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। कनखल में लड़कों को भेज कर जगह-जगह गोली चलवाई थी जिससे कि विपक्षियों में भय का माहौल पैदा हो जाए।
आरोपी के पास से 15 सितंबर 2025 को जगजीतपुर व कनखल क्षेत्र अंतर्गत की गई फायरिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
