हरिद्वार, 15 मई। पुण्यदायी सेवा समिति न्यास ने एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन देकर कनखल चौक बाजार स्थित लगभग 100 वर्ष पुराने कुंए के स्थान पर भगवान भोलेनाथ परिवार की मूर्ति स्थापित करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के संस्थापक रविंद्र गोयल, अध्यक्ष बीके महेता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि अनुपयोगी हो चुके कुंए को स्थानीय प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था। दो वर्ष बाद हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होना है।
कनखल क्षेत्र में स्थित अखाड़े शाही स्नान के लिए इसी स्थान से चलते हैं। ऐसे में इस स्थान का सर्वे कराकर कुंए के स्थान पर भगवान भोलेनाथ परिवार की मूर्ति स्थापित की जाए। उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मूर्ति स्थापित होने से बाजार की सुंदरता बढ़ेगी तथा कावंडिये व देश के अन्य भागों से अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोग दर्शन कर धन्य होंगे।
एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, डा.चन्द्रधर काला, महामंत्री अवनीश गोयल, मंत्री आनन्द प्रकाश टुटेजा, रविदत्त शर्मा आदि भी शामिल रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com