हरिद्वार थाना कनखल क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में दंपति के एक साथी को भी आरोपी बनाया गया है पुलिस के अनुसार कनखल निवासी विवेक अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी को गौरव कुमार गोयल और उसकी पत्नी मेघा गोयल निवासी कृष्ण अपार्टमेंट कनखल से एक मकान का 81 लाख में सौदा तय हुआ था।
21 लाख रुपए देकर मकान का एग्रीमेंट कराया था, एग्रीमेंट के आधार पर 25 अप्रैल तक दंपति को मकान की रजिस्ट्री करनी थी मगर बार- बार कहने के बाद भी आरोपी दंपति बैनामा करने को टालते रहे।
पता करने में पर पता चला कि आरोपी दंपति ने उसे मकान को पहले ही फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर 25 लाख रुपए का लोन लिया हुआ है जो बात छुपाई गई, गौरव गोयल और मेघा गोयल ने बैनामा करने से मना करने के साथ ही अपने साथी रजत शर्मा निवासी निकट पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी को विवेक अग्रवाल के पास भेजा और हत्या करने की धमकी दिलवाई।
जिसके बाद कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।