हल्द्वानी (नैनीताल): सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष (अक्टूबर 2025–अक्टूबर 2026) के उपलक्ष्य में एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी में दिनांक 05 जनवरी 2026 को महाविद्यालय-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता, आदर्शों तथा राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र-निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के प्रति जागरूकता विकसित करना था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से कुल 110 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रो. टी. सी. पाण्डेय, प्रोफेसर, राजकीय बी.एड. विभाग के समन्वय में किया गया। प्रतियोगिता का संचालन सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए बताया गया कि प्रथम स्थान विभा जोशी (बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजेन्द्र सिंह मेहता (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) एवं खास्ती (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से अर्जित किया, जबकि तृतीय स्थान अंजली अधिकारी (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।
समापन अवसर पर प्रो. एन. एस. बनकोटी, प्राचार्य, एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों एवं आदर्शों की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों में प्रो. अनीता जोशी, डॉ. पूनम रानी, डॉ. ललित मोहन जोशी, डॉ. शुभ्रा कांडपाल, डॉ. सविता भंडारी, डॉ. तनुजा मेलकानी, डॉ. रेनू रावत, डॉ. माया जोशी, नेहा पाण्डेय, वीरेंद्र गुप्ता एवं प्रज्ञा पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई।
यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विद्यार्थियों में देशभक्ति, ऐतिहासिक चेतना तथा बौद्धिक रुचि के विकास में सहायक सिद्ध हुई और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के समारोह को सार्थक एवं स्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण रही।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
