एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में “वैदिक साहित्य” पर व्याख्यान माला आयोजित

Spread the love

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में इतिहास विभाग द्वारा “वैदिक साहित्य” पर हुआ व्याख्यान माला का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल 2025 को बी.ए. /बी.एससी./ बी.कॉम 4th सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम सहगामी के अंतर्गत वैदिक साहित्य पर व्याख्यान ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से इतिहास विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

यह व्याख्यान माला दिनांक 7 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक गतिमान रहेगी।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रखर प्राचार्य प्रोफे. एन.एस. बनकोटी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में वैदिक साहित्य के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर गिरधर गोपाल शर्मा जी जो नई दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज के प्राध्यापक है,उनके द्वारा इस विषय पर वैदिक साहित्य में वेदों का महत्व, वेदों में अग्नि व जल का महत्व तथा विज्ञान के अंतर्गत अग्नि व जल से मिश्रित सात रंग का समाज में ज्ञान पर प्रभाव पर व्याख्यान दिया।

रसायन व कला के क्षेत्र में वेदों का आचरण वैदिक कालीन पौधों की औषधियां के साथ-साथ प्रकृति का महत्व व वेदों का पूजा पद्धति तथा ज्योतिष शिक्षा का मानव जीवन पर निरंतरता एवं परिवर्तन के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर ऑफलाइन माध्यम से 160 तथा ऑनलाइन माध्यम से 40 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. ज्योति टम्टा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभागध्यक्ष डॉ. सुरेश टम्टा, डॉ राजेश कुमार, डॉ. विमला देवी, डॉ. महिपाल सिंह कुटियाल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. देवेश सिंह गार्बियल, डॉ. प्रतिभा शाह एवं डॉ विजयलक्ष्मी तथा तकनीकी सहायक आशीष कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *