एकजुट होकर व्यापारी हितों में काम करें पदाधिकारी-डा.विशाल गर्ग

Spread the love

हरिद्वार, 22 दिसम्बर। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध खड़खड़ी व्यापार मंडल की कार्यकारिणी घोषित कर दी गयी है। शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, महामंत्री योगेश भसीन, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, संगठन मंत्री पार्थ मदान, संरक्षक मण्डल हरीश गुजराल, सुरेश गिरी, राजेश सैनी, विजय कपूर, आशीष जैन, रोशनलाल, मनोज कुमार, रवि मदान, नारायण कुमार का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।

इस दौरान प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि एकजुट होकर व्यापारियों के हितों में काम करें। उन्होंने कहा कि खड़खड़ी क्षेत्र के सौंदर्यकरण के प्रयास कुंभ के विकास कार्यों के साथ कराने की कोशिश की जाएगी। सफाई, बिजली, पानी जैसी समस्याओं का भी हल किया जाएगा। जल्द ही खड़खड़ी क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर प्रतिनिधिमंडल के साथ कुंभ मेला अधिकारी से मिलेंगे।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारी राज्य के आर्थिक विकास के साथ पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा देने का काम करते हैं।

हरिद्वार में विभिन्न राज्यों से बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं आते हैं। व्यापारी श्रद्धालुओं से मित्रवत व्यवहार करें। इससे व्यापारी बढ़ेगा और पूरे देश में हरिद्वार की सुन्दर छवि बनेगी। प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने भी खड़खड़ी व्यापार मंडल इकाई को बधाई दी और कहा कि संगठित होकर व्यापारियों के हितों में काम करें।

व्यापार मंडल की ताकत एकता पर ही निर्भर है। एकजुट होकर व्यापार के साथ संगठन को भी मजबूती के साथ आगे बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *