एंबुलेंस से मिलेगी कांवड़ियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में मदद-डा.आरके सिंह

Spread the love

हरिद्वार, 5 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस उपलब्ध करायी हैं।

शनिवार को निरंजनी अखाड़े में निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, सीएमओ डा.आरके सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।
इस अवसर पर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। करोड़ों की संख्या में गंगाजल लेने हरिद्वार आने वाले शिवभक्तों की सेवा करना संतों और संस्थाओं का कर्तव्य है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है।

हर साल की तरह इस वर्ष भी मनसा देवी ट्रस्ट की और से  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की गयी है। एंबुलेंस का पूरा खर्च मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा पूरे मेले के दौरान सक्रिय रहेगी। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के साथ रामानंद कालेज के फार्मा के छात्र भी कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का यह प्रयास सराहनीय है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज प्रतिवर्ष कांवड़ मेले में स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस उपलब्ध कराते हैं। जिससे कांवड़ियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का यह कदम समाजसेवा और धार्मिक कर्तव्यों का एक सुंदर उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *