गजा ( नरेंद्र नगर) ऋषिकेश नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बढती यातायात समस्या के स्थायी समाधान के उद्देश्य से ऋषिकेश बाईपास परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग _ 07 ( N H – 58 ) पर प्रस्तावित तीन पानी – योगनगरी – खारास्रोत बाईपास मार्ग को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून में संबधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने हर्बल पार्क एवं मुनीकीरेती क्षेत्र की पर्यावरणीय संवेदनशीलता पर विशेष रूप से गहन विचार विमर्श किया। उनके निर्देश पर बाईपास मार्ग के डिजायन मे आवश्यक संसोधन पर सहमति बनी, ताकि पर्यावरणीय संतुलन एवं स्थानीय जनभावनाओं पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडे।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्थानीय हितों के साथ संतुलन बनाकर आगे बढाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जनसुविधा, प्रकृति संरक्षण और संतुलित विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि महत्वपूर्ण बाईपास परियोजना जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी, इससे समग्र विकास को गति मिलेगी।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
