ऋषिकेश: अंगदान जागरूकता को समर्पित सहयोगात्मक शैक्षणिक कार्यक्रम

Spread the love

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा अंगदान विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स ऋषिकेश एवं मोहन फाउंडेशन का सहयोग रहा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. शलभ जौहरी ने मानव देह व अंग दान का महत्व प्रतिभागियों को बताया ।
यह एमएलटी एवं माइक्रोबायोलॉजी के समन्वयक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता रही, जो अंगदान के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है।
परिसर के प्रभारी निदेशक के बताया कि कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिसमें कई छात्रों ने अंगदान प्रतिज्ञा पत्र भरकर अपनी सहमति प्रदान की।
विश्वविद्यालय के मा कुलपति प्रो. एन के जोशी ने बताया कि यह पहल न केवल छात्र समुदाय में बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

कार्यक्रम के दौरान एम्स ऋषिकेश के डिवीजन ऑफ ऑर्गन ट्रांसप्लांट से ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्री वृषभ पंचाल ने अंग प्रत्यारोपण से जुड़े चिकित्सीय एवं नैतिक पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से विद्यार्थियों को अंगदान की जटिलताओं तथा इसके जीवन रक्षक महत्व को गहराई से समझने का अवसर मिला।

मोहन फाउंडेशन की ओर से श्री संचिट अरोड़ा ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अंगदान को बढ़ावा देने एवं प्रत्यारोपण प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने हेतु मोहन फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उनकी सहभागिता से चर्चा और अधिक सार्थक बनी तथा अंगदान दर बढ़ाने के लिए संचालित विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारीपूर्ण सत्रों के साथ-साथ संवादात्मक चर्चाओं का भी आयोजन किया गया। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश एवं मोहन फाउंडेशन के बीच यह सहयोगात्मक प्रयास अंगदान की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विद्यार्थियों को शिक्षित कर तथा उन्हें सार्थक संवाद में सम्मिलित कर, इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंगदान के प्रति एक जागरूक, संवेदनशील एवं जिम्मेदार दृष्टिकोण विकसित करना रहा।

इस अवसर पर सफिया हसन, श्री अर्जुन पालिवाल, श्री अरुण,मोहन फाउंडेशन उत्तराखंड के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव, तथा कॉलेज के फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *