देहरादून: आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से 1778 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर के 200 पद, वाहन चालकों के 34 पद एवं एलटी शिक्षकों के 1544 पद हैं।
वन स्केलर के लिए 18 मार्च, वाहन चालक के लिए 19 मार्च तथा एलटी शिक्षकों के लिए 22 मार्च से आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 08.04.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com