केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। भाजपा की आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5099 वोटों से हराकर बाजी मारी है। आशा नौटियाल तीसरी बार विधायक बनी हैं। एक बार फिर से केदारनाथ में महिला विधायक का दबदबा कायम रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने x पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा “केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में देवतुल्य जनता द्वारा भारतीय जनता पार्टी को दिया गया जनादेश न केवल डबल इंजन सरकार के अभूतपूर्व विकास कार्यों पर जनता के अटूट विश्वास की मुहर है अपितु यह बाबा केदार की पावन भूमि पर झूठ और भ्रामक राजनीति करने वालों को करारा जवाब भी है।”
20 नवंबर को हुए मतदान के बाद शनिवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान को भी अच्छे खासे वोट मिलने लगे।
मतगणना समाप्त होने तक आशा नौटियाल कुल 23131 वोटों के साथ 5099 वोटों से विजयी रही जबकि मनोज रावत को 18031 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा।
त्रिभुवन चौहान के खाते में 9266 वोट गए जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
केदारनाथ उपचुनाव में हार कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। कांग्रेस यहां आक्रामक होकर एकजुट तरीके से चुनाव लड़ी थी। केदारनाथ धाम से संबंधित कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमलावर रही थी, लेकिन उसकी कोशिश नाकामयाब हो गई।
वहीं अयोध्या, बदरीनाथ में हार मिलने के बाद बीजेपी के लिए केदारनाथ में साख दांव पर लगी थी। लेकिन आशा नौटियाल ने बीजेपी की उम्मीदों को कायम रखा औऱ शानदार जीत हासिल की।