उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: 23 जनवरी को वोटिंग, 25 को रिजल्ट
उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।
उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय हैं। इन सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है। उत्तराखंड में 13 जिले हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय हैं। वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं जिनकी संख्या मात्र तीन है।
प्रत्याशियों के खर्च की सीमा:राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को लेकर पहले ही सूची जारी कर दी थी। प्रत्याशियों के लिए तय किए गए चुनाव खर्च सीमा के अनुसार नगर प्रमुख नगर निगममें 40 वार्डों तक के लिए ₹20 लाख, 41 से 60 वार्डों तक के लिए ₹25 लाख, 61 या फिर उससे अधिक वार्डों के लिए ₹30 लाखकी चुनाव खर्च सीमा तय की गई है।