उत्तराखंड: देहरादून में कई स्थानों पर बारिश का कहर

Spread the love
  • देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है।
  • देहरादून – हरिद्वार राष्ट्रीय मार्ग पर फन वैली व उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के नजदीक स्तिथ क्षतिग्रस्त हुआ पुल
  • देहरादून मे भारी बारिश के चलते नदियों ने दिखाया अपना रोद्र रूप टपकेश्वर महादेव मंदिर भी पानी मे डूबा

देहरादून: देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से कई दुकानों और घरों में पानी घुसने से नुक्सान का समाचार है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।जिलाधिकारी सवीन बंसल रात से ही विभागों के साथ संपर्क रखकर कमान संभाल रहे हैं और लगातार रेस्क्यू कार्यों को देख रहे हैं, वहीं एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि से ही घटना स्थल पर मौजूद रहीं।

सहस्त्रधारा के कार्लीगाड क्षेत्र में भारी बारिश चलते देर रात 11:30 बजे के आसपास बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। बादल फटने से 2-3 बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बाजार में बनी 7-8 दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं। मौके पर लगभग 100 लोग फंस गए थे जिन्हें खुद गांव वालों ने रेस्क्यू कर लिया था।

बादल फटने की घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन का राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बादल फटने वाले स्थान से आसपास के लोगों को रात को ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया। वहीं डीएम सविन बंसल ने कमान संभालते हुए सभी विभागों से समन्वय कर रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग ने रात को ही काम शुरू कर दिया था। घटना में दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं।

देहरादून में आई इस आपदा के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं आइआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों को भी सक्रिय कर दिया गया है। देहरादून में आज सुबह से तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। वहीं आईटी पार्क के पास भी बारिश के चलते भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों को सतर्क किया है और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। उधर मसूरी में भी मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून रोड पानी वाला बैंड के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है।

जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग सं 34/334 (शान्तिकुंज से नारसन बॉर्डर) एवं 344 (मंगलोर से भगवानपुर) पर कहीं पर भी पानी आने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है और ना ही कोई मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि हरिद्वार से देहरादून के मध्य लालतप्पड़ में जाखन नदी के एक पुल पर पानी ज्यादा आने से अप्रोच बहने के कारण राष्ट्रीय मार्ग अवरुद्ध हुआ है जिसे एक लेन पर डायवर्ट कर दिया गया है। मौके पर देहरादून पी आई यू से स्टाफ व संबंधित मेंटेनन्स एजेंसी अग्रिम कार्यवाही के लिए पहुंच गए हैं।

देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। अब तक दो लोगों के लापता होने की खबर है और कई घरों और होटलों को नुकसान हुआ है। मौसम की मार ने उत्तराखंड में लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल बना दी है, आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है।

आज नदियों का रोद्र रूप देहरादून मे भारी बारिश के चलते नदियों ने दिखाया अपना रोद्र रूप टपकेश्वर महादेव मंदिर भी पानी मे डूबा। टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट में आज वैष्णो देवी संतोषी माता मंदिर पूरा डूब गया हनुमान जी भी पूरे डूब गए हैं टपकेश्वर काफी बादल फट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *