राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के रूप में आज दिनांक 26. 8. 2025 को “दूरस्थ शिक्षा आयाम एवं इसका प्रसार” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं अतिथि वक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ज्योति खरे केंद्र समन्वयक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर गोविंद सिंह ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया ।उन्होंने बताया कि किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति इस माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति भी अपने नौकरी में प्रमोशन के लिए किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं ।
उत्तराखंड के 130 महाविद्यालय में इस समय उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षा केंद्र हैं एक कमरे से शुरुआत करते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अब बी प्लस प्लस ग्रेड के साथ अपने स्वयं के भवन में विद्यार्थियों को लाभान्वित कर शिक्षा प्रदान कर रही हैं ।
इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर सोमेश ने बताया कि वर्ष में दो बार परीक्षा होती हैं वर्तमान में 74 परीक्षा केंद्र है कोई भी विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र परिवर्तित भी कर सकते हैं ।उन्होंने परीक्षा संबंधी सभी बातो को विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्राचार्य ने दूरस्थ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को एक समय में एक से अधिक कोर्सों में पारंगत होने की लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सह समन्वयक प्रोफेसर डॉक्टर सविता वर्मा भी उपस्थित रही ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर यतीश वाशिष्ट, प्रोफेसर महेंद्र सिंह पवार ,एवं श्रीमती ऋतु कश्यप, डॉक्टर धरमेंद्र कुमार,डाक्टर कविता काला, डॉक्टर डिंपल भट्ट, डॉक्टर सरिता तिवारी, डॉक्टर रामचंद्र सिंह नेगी,डॉक्टर योगेश चंद्र नैनवाल, डाक्टर आशुतोष मिश्र, डाक्टर महीधर प्रसाद तिवारी, डा दिवाकर चंद्र बेबनी, डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार, श्री नरेश कुमार, श्रीमती पूजा रानी, डॉक्टर सुमन सिंह गोसाई, डा विनोद कुमार साह, डॉक्टर लीना रावत,सुश्री मनीषा संगवांन, डॉक्टर उमा पपनोई, डॉक्टर कपिल सेमवाल एवं छात्र छात्रएं उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
