इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 03.दिसंबर.2025 को एनएसएस इकाई द्वारा एड्स दिवस के उपलक्ष्य में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसका संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश चंद्र के निर्देशानुसार निर्धारित रूपरेखानुसार किया गया।
शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी छात्र – छात्राओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर, गेट के साथ साथ महाविद्यालय मुख्य मार्ग एवं मंदिर के आस पास के क्षेत्र की सम्पूर्ण सफाई कराई एवं कूड़ा निस्तारण कराया गया। सभी छात्रों ने इस सफाई अभियान में पूर्ण तन्मयता से अपना अमूल्य सहयोग दिया। शिविर के प्रथम सत्र के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा संपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर सराहना करते हुए सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। शिविर के द्वितीय सत्र में उपस्थित सभी छात्रों को अल्प भोजन कराया गया।
इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय में स्वच्छता एवं गंदगी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बबित कुमार विहान, श्री अरविन्द नारायण, डॉ. गोविंद कुमार धारीवाल, सहयोगी योगाचार्य श्री प्रकाश बिजलवान कर्मचारीगण श्री प्रताप गुसाईं, श्री राजेन्द्र राणा, श्रीमती कुसुमलता, श्री राजपाल, श्री उत्तम सिंह रावत और छात्र नेता अरुण टीम लीडर रितिका, प्रियांशु एवं अनीता और स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
