इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में बाल दिवस एवं विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एनएसएस, रेडक्रॉस, एंटी ड्रग एवं आईक्यूएसी समितियों के संयुक्त तत्वाधान में “स्वस्थ भारत सशक्त भारत- आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जागरूकता” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम “ASCLEPIUS WELLNESS” के सौजन्य से आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.सी. ममगांई एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.आर.भद्री जी के निर्देशानुसार हुआ। मंच संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. बबीत कुमार बिहान द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कुलदीप रजवान, श्री प्रमोद सिंह कोहली एवं कु. पायल रहे।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आयुर्वेद आधारित जीवनशैली, मधुमेह की रोकथाम, कैंसर को रोकने हेतु संतुलित आहार, योग एवं दैनिक दिनचर्या के महत्व पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।
जिससे छात्र- छात्राओं को लाभ प्राप्त हुआ एवं उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ. अरविंद नारायण, डॉ. गोविंद कुमार धारीवाल एवं कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
