आज दिनांक 30/01/25 को आगामी 15 से 26 फरबरी तक चलने वाले शारदीय कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत SDM हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ट्रेफिक, बिजली विभाग के अधिकारी, जल संस्थान, वन विभाग के अधिकारी , राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग, वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग, नहर पटरी आदि का भौतिक निरीक्षण किया गया।
जिसमे SDM हरिद्वार द्वारा कमियों को शीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया व कावडियो को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया गया है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com