आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज बिजनौर का फूटा गुस्सा

Spread the love

बिजनौर: समस्त ब्राह्मण समाज बिजनौर में, आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश, जिलाधिकारी बिजनौर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया है।

राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विभोर कौशिक एडवोकेट ने बताया कि मध्य प्रदेश के एक आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा ने ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ने उन्होंने कहा इसी संदर्भ में समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा जिलाधिकारी बिजनौर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में लिखा है कि

माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार नई दिल्ली-10004|

द्वारा जिलाधिकारी महोदय

विषयः मध्य प्रदेश के आई0ए000 संतोष वर्मा एस0सी0एस0टी0एसके अधिकारी कर्मचारी संगठन प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अभ्रद शब्दों का प्रयोग के विरोध में मत

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मध्य प्रदेश का एक आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा जो कि एस०सी०एस०टी० अधिकारी कर्मचारी संगठन का प्रांतीय अध्यक्ष बना हुआ है ने ब्राहमण समाज की बेटियों के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है उसने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को ब्राहमण अपनी बेटी दान न कर दे तब तक आरक्षण मिलना चाहिये। इस दुस्साहसी, बुद्धिहीन व्यक्ति ने अमानवीय भाषा बोलकर आई०ए०एस० पद की गरीमा एंव सम्पूर्ण सभ्य समाज का अपमान किया है।

हमारी विनम्र माँगें

1. मध्यप्रदेश का आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा के द्वारा ब्राहमण, स्वर्ण एंव सभ्य समाज के विरूद्ध गन्दी भाषा का प्रयोग करने वाले उक्त अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उनके विरूद्ध जांच बैठाकर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

2. आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा के पूरे परिवार को मिलने वाले सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाये।

3. आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा एंव उनके पूरे परिवार को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर एंव अब तक मिली सुविधाओ का व्यय आई०ए०एस० सन्तोष वर्मा से वसूला जाये।

निष्कर्षतः, हम आपसे अपील करते है कि आप इस विषय को गंभीरता से लें और राष्ट्र की गरिमा बढ़ा रहा ब्राहमण समाज को सुरक्षा और सम्मान से जीवन जीने का अधिकार दिलाने हेतु आवश्यक कदम उठाएं, अन्यथा राष्ट्र का प्रत्येक ब्राहमण सडको पर उतरकर आन्दोलन करने को मजबूर होगा।

 समस्त ब्राह्मण समाज बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *