अलंकरण समारोह में छात्र-छात्राओं को सौंपी गई नेतृत्व की जिम्मेदारी

Spread the love

पौखाल (टिहरी गढ़वाल)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में अलंकरण समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।

समारोह के अंतर्गत विद्यालय के विभिन्न दायित्वों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया तथा सभी चयनित कप्तानों एवं उपकप्तानों को पद एवं कार्य निर्वहन की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर विद्यालय कप्तान के रूप में सिद्धार्थ राज एवं वैष्णवी का चयन किया गया। अकादमिक कप्तान अनीस एवं तमन्ना, भोजनालय कप्तान अनुज रावत एवं आयुषी डोभाल, सीसीए कप्तान शिवम रमोला, विद्या चिकित्सा कप्तान शिवेक ,प्रेरणा तथा खेल कप्तान के रूप में आनंदपाल एवं मानसी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही सभी सदनों के कप्तान एवं उपकप्तानों का भी चयन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री देवेंद्र सिंह रावत एवं सुश्री स्वाति पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अंकित रावत एवं श्री उदित कुमार का विशेष योगदान रहा।

प्राचार्य महोदय ने शपथ ग्रहण के उपरांत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की जिम्मेदारियाँ विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती हैं। उन्होंने पूर्व सत्र के विद्यालय एवं सदन कप्तानों की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों को सराहनीय बताया। उपप्राचार्य महोदय ने भी विद्यार्थियों को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर श्री अनिल रावत, श्री सत्येंद्र सैनी, श्री मोहसिन खान, श्री प्रदीप पूनिया, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती रेनू सोम, सुश्री विनीता,श्री मनीष कुमार, श्री रामकेश सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *