हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में एसओजी और वन विभाग की टीम ने शीशम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

Spread the love

हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में एसओजी और वन विभाग की टीम ने शीशम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

मामला ग्राम भिक्कमपुर क्षेत्र का है, जहां पर एक लकडी ठेकेदार ने एक किसान को पैसों का लालच देकर उसके खेत में खड़े शीशम और सिरस के हरे पेड़ों को काट दिया। ठेकेदार पेड़ों को काटने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ठिकाने लगाने सुल्तानपुर जा रहे थे, तभी क्षेत्र में निहंदपुर सुठारी गांव में भ्रमण कर रही रुड़की वन सुरक्षा टीम (एसओजी) ने उन्हें पकड़ लिया। टीम ने इसकी सूचना वन क्षेत्र अधिकारी लक्सर यशपाल राठौड़ को दी।

एसओजी टीम प्रभारी मनोज भारती ने आरोपी ट्रैक्टर चालक से इस संबंध में पूछा तो उसने बताया कि उसने गांव के ही लकड़ी ठेकेदार राजवीर को यह शीशम के पेड़ बेचे हैं।

एसओजी की टीम ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित शीशम की लकड़ी उनकी सुपुर्दगी में देकर दोनों आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शीशम और सिरस की भारी भरकम डाट सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करते हुए वन विभाग कार्यालय में लाकर सीज कर दिया। पुलिस ने भिक्कमपुर निवासी किसान भूपेंद्र शर्मा व लकड़ी ठेकेदार राजवीर के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया।

वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि शनिवार सुबह रुड़की वन सुरक्षा बल (एसओजी) की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम ने सुल्तानपुर बीट के गाँव निहंदपुर सुठारी से शीशम की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है, जो सुल्तानपुर की ओर आ रही थी।

आरोपी ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र शर्मा और लकड़ी ठेकेदार राजवीर के विरुद्ध वन संरक्षक नियम में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और शीशम की लकड़ी सहित ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते हुए सीज कर दिया गया है।

आपको बता दें कि क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

परमिशन की आड़ में जंगलों व खेतों से हरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाया जा रहा है। परमिशन की आड़ में फलदार हरे पेड़ों को काटकर बागांे को उजाड़ा जा रहा हैं। कॉलोनी को विकसित किया जा रहा है। इन सब का जिम्मेदार उद्यान विभाग है मानकों को ताक पर रखकर इन माफियाओं को हरे पेड़ काटने की परमिशन दे रहा है। ऐसा ही चला रहा तो धरती से पेड़ों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *