डॉ संदीप भारद्वाज, 10/02/2024: देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति कि मासिक बैठक आज भेल सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में आयोजित हुई।
बैठक में चर्चा के मुख्य बिन्दु:
- 26 जनवरी 2024 के कार्य क्रम कि समीक्षा
- समिति/ कार्य करणी को और अधिक मजबूती प्रदान करना
- आगामी वार्षिक समारोह
- मिलन केंद्र के लिए भूमि आवांटन
समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद सक्लानी जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति का विस्तार और मजबूती प्रदान करने के गुण बताये।
समिति के सचिव श्री विजय शंकर चौबे जी ने मिलन केंद्र के लिए भूमि प्राप्ति कि जानकारी दी।
समिति के कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र पुरोहित जी ने आय वय कि जानकारी साझा की।
समिति के उपाध्यक्ष श्री बी एस शर्मा जी ने सभी क्षेत्र सचिवो/सदस्यों से घर घर जा कर सभी पूर्व सैनिको तक पहुँच बनाने का आग्रह किया।
उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चंदोलिय जी ने वार्षिक कैलेंडर और सदस्यता फॉर्म वितरण का कार्य और तेजी से करने का अनुरोध किया।
समिति के कार्य करणी कि सहमती से वार्षिक समारोह का दिन निर्धारित किया गया।
कार्य करणी के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी सलाह/राय दी।
अध्यक्ष जी ने गणतंत्र दिवस को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
बैठक में परविंदर कुमार, जितेंद्र अस्वाल, शिव नंदन, कोमल सिंह राठौड़,मुकेश गुप्ता, प्रवेश कुमार, शंभु बैठा,जीवन प्रकाश, थान सिंह बिष्ट, कुशाल सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।