हरिद्वार: जनपद में आबकारी विभाग ने लक्सर क्षेत्र ने घर में रखे अवैध शराब के भंडार का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग को मौके से बड़ी मात्रा में सीरिंज, ढक्कन, बोतलें, पव्वे और होलोग्राम बरामद मिल हैं।
मौके पर बरामद माल को आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर की शराब मिलावट की जा रही थी. आबकारी विभाग ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों निकाय चुनाव चल रहे है। ऐसे में शराब की मांग भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए है। शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है।
इसी बीच आबकारी विभाग को अवैध शराब से बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने गुरुवार को एक घर में छापा मारा।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि लक्सर गांव निवासी मोनू अपने घर से ही शराब की तस्करी कर रहा था। मोनू माल्टा शराब के टैट्रा पैक से सीरिंज के जरिए शराब निकालने और उन्हें खाली बोतलों व पव्वों में भरकर बेचने का काम कर रहा था।
इस शराब की तस्करी आरोपी चुनाव में करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आबकारी अधिकारी ने उसका भंडाफोड़ दिया।