शैक्षिक भ्रमण मे छात्र छात्राओं ने ली औद्यानिक व कृषिकरण की जानकारी

Spread the love

गजा विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली ने समग्र शिक्षा के अन्तर्गत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया।

शैक्षिक भ्रमण मे कालेज के कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत 48 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रभारी श्रीमती श्वैता रौतेला के नेतृत्व में छात्रों एवं शिक्षकों ने बीर चंद सिंह गढवाली उतराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विध्यालय के वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी मे भ्रमण किया।

महाविद्यालय के अस्टिटेंट प्रोफेसर डाॅ अरविंद विजल्वाण ने छात्र छात्राओं को विश्व विध्यालय मे संचालित कोर्स, आनलाइन आवेदन करने एवं इन कोर्स करने से भविष्य की संभावना मे मार्गदर्शन के साथ ही फूड प्रोसेसिंग, पोस्ट हार्वेस्ट प्रोसेसिंग, संगध औषधीय पौधों, व औद्यानिकी एवं कृषि करण मिक्स माडल की जानकारी दी।

इसके साथ ही विभिन्न फूलों की प्रजाति एवं पेड़ पौधों पर लगने वाले रोगों की जानकारी भी दी। वहीं परिसर में लगे मौसम विभाग भारत सरकार के द्वारा लगाये गये विभिन्न संयत्रों रेन गेज, स्नो गेज, विंड अनिमोमेटर, सनफायर एवं तापमापी की विस्तृत जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ अरविंद विजल्वाण ने छात्र/छात्राओं के भ्रमण का फीडबैक लिया। डीन डाॅ अनिल विजल्वाण ने औधानिकी एवं कृषि क्षेत्र में पढाई करने के बाद भविष्य की संभावनाएं बताई।

शैक्षिक भ्रमण आयोजन के अवसर पर इंटर कालेज केशरधार नैचोली के प्रभारी प्रधानाचार्य मलेंद्र पाल,शिक्षक राजपाल खडवाल, घीमन सिंह रावत, नवीन कुमार चौधरी, श्रीमती कांता चौहान, विमला पंत, मनोरमा भंडारी, कुसुम कोठारी शामिल रहे।

शैक्षिक भ्रमण समापन पर प्रभारी श्रीमती श्वैता रौतेला ने कहा कि कार्यक्रम मे बहुत कुछ सीखने को मिला है साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *