रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में स्वामी विवेकानंद जी की स्मृति में धूमधाम से मनाया 41वां राष्ट्रीय युवा दिवस

Spread the love

हरिद्वार: आज शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम कनखल में 41वा राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विवेकानंद पर वक्तव्य प्रस्तुत किए।‌‌

कार्यक्रम की शुरुआत मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।

वागमिता प्रतियोगिता के विजेता अनिरुद्ध ने संस्कृत में स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को प्रस्तुत किया। डिबेट प्रतियोगिता के विजेता ईशान त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर अपना पक्ष रखा ।

गौरतलब है कि इन विजेताओं ने एक माह पूर्व 14 स्कूलों और 400 बच्चों के के क्विज डिबेट वाकपटुता प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और विजेता घोषित हुए थे।

गायत्री विद्यापीठ के छात्रों द्वारा नृत्य नाटिका के रूप में विष्णु स्तुति ने सबका मन मोह लिया।

आयुषी कन्है, रूचा अंशिका, वाणी तुरी द्वारा डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।

पी कृष्णमूर्ति अय्यर और ब्रह्मचारी योगात्म चैतन्य ने मंच संचालन किया।

गनमानय अतिथियों में डॉ जितिन सिंगला, डॉ जितेंद्र चंदेला, अंकित नारंग और डॉक्टर राज के अरोड़ा, उपस्थित रहे। डीपीएस दौलतपुर की प्राचार्या पूनम श्रीवास्तव और अमित़ा ओहरी ने छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति को सराहा।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आईआईटी के प्रोफेसर जितिन सिंगला ने जोन डी रॉक फैलर और जेआरडी टाटा के जीवन से स्वामी विवेकानंद से कितना प्रभावित थे और समाज के लिए सेवा में लग गए, इनका वर्णन किया‌।

उन्होंने कहा स्वामी जी के साथ दो क्षण बिताने में कितना उनका जीवन परिवर्तन हो गया। विशिष्ट अतिथि राज के अरोड़ा ने भी सफलता के मूल मंत्र बताए। अंकित नारंग ने छात्रों से अपना करियर करने के लिए गुर सिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *