राजकीय महाविद्यालय मंगलौर एक दिवसीय विचारगोष्ठी एवम् प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Spread the love

मंगलौर हरिद्वार

13.08.2024

आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में हिन्दी विभाग द्वारा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्त्वावधान में “प्रेमचंद साहित्य में संवैधानिक मूल्यों के दर्शन”  विषयक एक दिवसीय विचारगोष्ठी एवम् प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० राम भरोसे ने इस आयोजन के विषय में विस्तार से बताया कि गत माह 31.07.2024 को प्रेमचंद जयंती मनायी गयी। उसी के क्रम में आज महाविद्यालय में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विचारगोष्ठी एवम् प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि प्रेमचंद साहित्य में संवैधानिक मूल्यों को पहचानकर उन्हें अपने जीवन में साक्षात् करना।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० प्रेमलता कुमारी के उद्बोधन से किया गया. उन्होंने अपनी उद्बोधन में कहा कि प्रेमचंद ने विषम परिस्थितियों में लेखनी के माध्यम से ग़रीबों-वंचितों को अपने साहित्य में शामिल किया. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।  इसके बाद महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० तीर्थ प्रकाश ने प्रेमचंद और उनके साहित्य के विषय में महत्वपूर्ण बातें बच्चों से साझा की और उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने प्रेमचंद को एक बार फिर से विद्यार्थियों के मन में पुनर्जीवित किया है। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्री नईम और श्रीमती रीना जी ने कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेमचंद साहित्य में सन्निहित संवैधानिक मूल्यों को दर्शाते हुए छात्र-छात्राओं हेतु पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने भी इस पोस्टर प्रदर्शनी को देखा।

इसके बाद संवैधानिक मूल्यों को बताती हुई प्रेमचंद की प्रासंगिक कहानी  पंच-परमेश्वर को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बच्चों के समक्ष प्रदर्शित की. कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शित फ़िल्म और पोस्टर के आधार पर बच्चों से प्रश्नोत्तरी भी की गई. जिसमें सभागार में उपस्थित सभी बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रेमचंद की वर्तमान में प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में समस्त महाविद्यालय परिवार से संगीत विभाग प्रभारी डॉ० कनिका काले, इतिहास विभाग प्रभारी डॉ० अनुराग, अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० रचना वत्स, समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० दीपा शर्मा, पुस्तकालय विभाग से श्रीमती सरमिष्ठा व कु० निर्जेश, कार्यालय मुखिया श्रीमती गीता, कार्यालय सहयोगी श्री फ़ैज़ान, श्री रोहित, श्री सूर्या, श्री सन्नी और छात्र छात्राओं में सावेज, विनीत, सानिया, साजिया, फ़रहत, पूजा, जैनब, फ़ातिमा, अभिनव, मनजीत, राजन, रोहित, अमित कुमार, निशा इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *