राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Spread the love

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को एन्टी ड्रग व नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिँह जी के मार्गदर्शन मे किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल के संयोजक /नोडल तथा हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी०आर० बद्री जी ने किया।

कार्यक्रम के अंर्तगत डॉ. बी. आर. बद्री जी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी गडोलिया टिहरी गढ़वाल का स्वागत किया I इसके पश्चात डॉ. भद्री जी ने कार्यक्रम / संगोष्ठी के संदर्भ में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित किया साथ ही नशे से होने वाली विभिन्न समस्याओं से छात्रों को अवगत करवाया एवं महाविद्यालय को तथा अपने गांव को नशा मुक्त करने की अपील की।

उन्होंने बताया की नशे से नशा करने वाला व्यक्ति तो परेशान रहता ही है बल्कि उसका पूरा परिवार भी उसकी वजह से सदैव परेशान रहता है I

ततपश्चात डॉ बबीत कुमार विभाग प्रभारी समाजशास्त्र ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुये इसके दुशप्रभाव के बारे बताया इसी क्रम मे डॉ. अंधरूति शाह विभाग प्रभारी अंग्रेजी विभाग ने अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया की नशा करने वाला व्यक्ति स्वयं ही नहीं बल्कि अपने आस पास रहने वाले व्यक्तियों को भी प्रभावित करता है।

उन्होंने बताया की आज हमारे देश एवं राज्य मे नशे के लिए विभिन्न दवाईयों, ड्रग्स, एवं नशीले पदार्थो का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है I कार्यक्रम मे आगे डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने सभी छात्र छात्राओं, कर्मचारियों, तथा प्राध्यापकों को ड्रग्स उत्पादों का प्रयोग न करने तथा अपने आसपास के वातावरण को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया, व नशे तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली सामाजिक दुषप्रभावों की जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की।

कार्यक्रम के अंत मे संगोष्ठी के मुख्य अथिति वक्ता सब इंस्पेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी गड़ोलिया ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की नशा व्यक्ति को तन, मन , धन आदि से प्रभावित करता है उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी साथ ही नशे को अपराध से जोड़ते हुय उन्होंने महिला सुरक्षा, सडक सुरक्षा, साईबर सुरक्षा, बाल-उत्पीड़न, महिला हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

एस. आई. साहब ने विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक रहने तथा अपने परिवार व रिस्तेदारों को भी जागरूक रहने के लिए कहा तथा अपने आस पास कहीं भी अपराध होने पर तत्काल 112 पर कॉल कर सूचित करने को कहाI

इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी गडोलिया, श्री सुरेंद्र बिष्ट होमगार्ड गडोलिया चौकी के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी. आर. बद्री, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ बबीत कुमार, डॉ. के.एल. गुप्ता तथा डॉ. पंकज यादव व अन्य कर्मचारीगण के साथ कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *