महाविद्यालय खाड़ी जनपद टिहरी में नशा मुक्ति पर शपथ समारोह आयोजित

Spread the love

 आज दिनांक 12 8.2024 को राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड में निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड हल्द्वानी नैनीताल की पत्रांक संख्या 1226/न 0 मु 0भा0 अ 0 / शपथ /2024 25 दिनांक 8 अगस्त 2024 एवं सामाजिक एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार ने 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से मुक्त थीम पर एक शपथ समारोह का आयोजन किया गया है।

डॉ संगीता बिजलवान ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा में नशा अपने चरम स्तर पर है ।

डॉo मीना ने छात्र-छात्राओं के संबोधित करते हुए कहा कि नशा भारत के नौजवानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है| डॉo ईरा ने बताया कि नशा कैसे हमारी सामाजिक संरचना एवं संस्कृति को बिगाड़ रहा है।

डॉ निरंजना शर्मा ने छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध एकजुट होने को कहा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अरुण कुमार सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में नशे के कारण सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ रहा तथा साथ ही साथ यह भी बताया गया कि मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा भी उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है नशा मुक्ति पर प्राचार्य के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार को शपथ दिलाई गई शपथ समारोह का संचालन डॉ शनव्वर संयोजक एंटी ड्रग समिति के द्वारा किया गया

शपथ समारोह में डॉ निरंजना शर्मा डॉ ईरा डॉ मीना डॉ संगीता बिजलवान डॉ अनुराधा राणा श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट कुमारी मनीषा दीपक पंकज आशीष एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *