धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी के नेतृत्व में संविधान की 75वी वर्षगाँठ के अवसर संविधान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैथानी द्वारा संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
डॉ॰ मैठानी ने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति हमारा संविधान ही हैं, जो प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय और समानता को सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता हैं।
देश को विकसित, सशक्त और स्वाभिमानी राष्ट्र बनाने मे हमारे संविधान की अहम भूमिका रहने वाली हैं I इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदनी ने बताया कि आज देश के सभी शिक्षण सस्थान अपने संविधान दिवस की 75वीं वर्षगाठ “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम पर बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं, ताकि हमारे सभी युवा छात्र को संविधान की मूल बातों और इसके महत्त्व के बारे में जागरूक किया जा सकें।
गोष्ठी मे उपस्थित महाविद्यालय के प्रधापकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा संविधान की वर्तमान समय मे भूमिका तथा अनिवार्यता पर बोलते हुये बताया कि हमारा संविधान भारत को लोकतान्त्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश घोषित करता हैं, जहां आम जनता को सर्वोच्च शक्ति के साथ धर्म,जाति,लिंग,और क्षेत्र के आधार पर समान अधिकार प्रदान करता हैं ।
इस मौके पर स्वीप की नोडल डॉo सोनी तिलारा एक व्यक्ति एक वोट, के महत्व पर अपने विचार छात्रों के साथ साझा करते हुए सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
कार्यक्रम मे डॉ राजपाल रावत, डॉ सुधा रानी डॉ सुशील कुमार, डॉ सोनी तिलारा, डॉ नताशा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ॰ आराधना, डॉ॰ विक्रम बर्तवाल, डॉ॰ ज्योति शैली, डॉ जितेंद्र नौटियाल, डॉ॰ चेतन भट्ट, सतेन्द्र, श्रीमती रचना कैथेत, रंजना जोशी, एवं समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।