थाना बहादराबाद पुलिस की तत्परता से बचाई 03 गौवंश पशुओं की जान

Spread the love

हरिद्वार,16.01.2025 :  थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा घोड़ेवाला सल्फर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन “छोटा हाथी” (यूके 08सीबी 0660) नजर आया। वाहन चालक ने पुलिस को देख जंगल की ओर वाहन मोड़ दिया।

पुलिस ने पीछा किया और वाहन को आम के बाग के किनारे रोकते हुए दबिश दी। वाहन में 03 गौवंश पशु रस्सियों से क्रूरता पूर्वक बंधे पाए गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पशुओं को मुक्त कराया। मौके पर वाहन के पास एक खंडहर कमरे से गौकशी के उपकरण गंडासा, छुरा, लकड़ी का गुटका बरामद हुए।

पुलिस ने मौके से 02 अभियुक्त कलिम पुत्र नसीम निवासी ग्राम बढ़ेड़ी राजपूतान, थाना बहादराबाद तथा जसवीर पुत्र हरफूल निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, उम्र 26 वर्ष पुलिस ने दबोचा जबकि 03 अन्य फरार हो गए जिनकी तलाश हेतु टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लंबे समय से गौकशी कर रहे हैं और पशुओं का मांस मोटरसाइकिल के जरिए गांवों में बेचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर मु.अ.सं.-33/25 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम और 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्त 1. कलिम पुत्र नसीम निवासी ग्राम बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष 2. जसवीर पुत्र हरफूल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष

फरार अभियुक्त 1. अमजद उर्फ तोपची पुत्र नसीम, निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान। 2. गुफरान पुत्र जुल्फकार, निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान। 3. सरफराज पुत्र नामालूम, निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान।

बरामदगी 1. 03 गौवंश (02 गाय व 01 बछिया)। 2. गौकशी के उपकरण – गंडासा, छुरा, लकड़ी का गुटका। 3. वाहन “छोटा हाथी” (यूके 08सीबी 0660)। 4. 05 रस्सियों के टुकड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *